Three-tier Panchayat elections: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर पंच पद तक के लिए आरक्षण की प्रक्रिया अब 3 जनवरी से शुरू होगी और 11 जनवरी को संपन्न होगी। पहले यह प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर को समाप्त होने वाली थी, लेकिन अब इसे संशोधित किया गया है।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिए आरक्षण की कार्यवाही 3 जनवरी से शुरू होगी। 8 जनवरी को इस संबंध में अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा, जबकि 10 जनवरी को आरक्षण की जानकारी दी जाएगी।
Three-tier Panchayat elections: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूचना भी 3 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी और 11 जनवरी को आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न करते हुए अंतिम जानकारी दी जाएगी।