रेलवे ने 28 और 29 दिसंबर को कई लोकल ट्रेनों को किया रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी

Trains Cancelled News
Trains Cancelled News

Trains Cancelled News: रायपुर-दुर्ग सेक्शन में सरोना-कुम्हारी के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य तकनीकी कार्यों के कारण भारतीय रेलवे ने 28 और 29 दिसंबर को 21 लोकल पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही 11 ट्रेनों को बीच में ही समाप्त करने का भी निर्णय लिया गया है, जिसके कारण अन्य ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ हो सकती है। यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए रेलवे ने उनकी यात्रा की स्थिति की पहले से जांच करने की अपील की है।

Read Also-  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया के लिए नई समय सारणी जारी 

 

रद्द और समाप्त होने वाली ट्रेनों की सूची:

  1. झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को बिलासपुर में समाप्त होगी और बिलासपुर-गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
  2. गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को गोंदिया के बजाय बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी, और गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
  3. अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेंजर 29 दिसंबर को दुर्ग में समाप्त कर दी जाएगी और दुर्ग-रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
  4. रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर 29 दिसंबर को दुर्ग से रवाना की जाएगी और रायपुर-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
  5. ताड़ोकी-रायपुर डेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को दुर्ग में समाप्त होगी और दुर्ग-रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
  6. रायपुर-ताड़ोकी डेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को दुर्ग से रवाना की जाएगी और रायपुर-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
  7. टीटलागढ़-रायपुर पैसेंजर 28 दिसंबर को आरंग महानदी में समाप्त होगी और आरंग महानदी-रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
  8. रायपुर तितलागढ़ पैसेंजर 29 दिसंबर को आरंग महानदी से प्रारंभ होगी और रायपुर-आरंग महानदी के बीच रद्द रहेगी।
  9. रायपुर-डोंगरगढ़ पैसेंजर 28 और 29 दिसंबर को दुर्ग में समाप्त होगी और रायपुर-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
  10. विशाखापत्तनम-रायपुर पैसेंजर 28 दिसंबर को महासमुंद में समाप्त होगी और महासमुंद-रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
  11. रायपुर विशाखापत्तनम पैसेंजर 29 दिसंबर को महासमुंद से रवाना की जाएगी और रायपुर-महासमुंद के बीच रद्द रहेगी।
Read Also-  CG News: नशे में बोला पति- मैं करूंगा दूसरी शादी, ये सुनते ही पत्नी के सिर पर नाची मौत, शख्स को दी खौफनाक सजा 

रायपुर से होकर जाने वाली रद्द ट्रेनों की पूरी सूची:

  • रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर 29 दिसंबर
  • दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर 29 दिसंबर
  • रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 और 29 दिसंबर
  • दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 और 29 दिसंबर
  • रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 दिसंबर
  • डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर 29 दिसंबर
  • रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर
  • डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर
  • गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर 29 दिसंबर
  • रायपुर-सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू पैसेंजर 27 और 28 दिसंबर
  • सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर 28 और 29 दिसंबर
  • कोरबा-रायपुर पैसेंजर मेमू 27 और 28 दिसंबर
  • रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर 28 और 29 दिसंबर

Read Also-  छत्तीसगढ़ में अब आचार संहिता 7 जनवरी के बाद: कल होने वाली आरक्षण प्रक्रिया जनवरी में होगी 

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी:
Trains Cancelled News: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को यह सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जांच जरूर कर लें और वैकल्पिक यात्रा योजनाओं पर विचार करें। रद्द की गई और परिवर्तित ट्रेनों के कारण यात्रियों को परेशानी हो सकती है, विशेष रूप से उन ट्रेनों में जो पहले से ही भरी हुई हैं

Trains Cancelled News

Related Post