CHHATTISGARH BREAKING: नगरीय निकायों में चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण के बाद अब निकायों के महापौर और अध्यक्षों के पदों का आरक्षण टल गया है। अब नए साल में नई तारीख में पदों का आरक्षण होगा। वहीं खबर आ रही है कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।
Read Also- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया के लिए नई समय सारणी जारी
CHHATTISGARH BREAKING: बता दें कि 7 जवनरी को सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के आरक्षण रायपुर में किया जाएगा। संभावित स्थान रायपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम ही होगा। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग ने नई सूचना जारी कर दी है। वहीं इसके बाद प्रदेश में अचार संहिता लगना संभावित है।