Surajpur Latest News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक के धरमपुर गांव में एक अजीब घटना सामने आई है, जहां एक बोरवेल से पानी की जगह लगातार आग की लपटें निकल रही हैं। यह घटना रविवार को उस वक्त सामने आई जब बोरवेल का काम पूरा हुआ था। 24 घंटे से अधिक समय से बोरवेल से आग की लपटें निकल रही हैं, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है।
किसान रघुनाथ यादव ने अपनी सिंचाई के लिए खेत में 150 फीट गहरा बोरवेल खुदवाया था। बोरवेल से पर्याप्त पानी निकलने के बाद काम रोक दिया गया था और केसिंग पाइप लगाया गया। रविवार को बोरवेल में मशीन के जाने के कुछ देर बाद ही आग की लपटें निकलने लगीं, जिससे ग्रामीणों में भय फैल गया।
Read Also- लव ट्रायंगल में युवक की बेरहमी से हत्या: प्रेमिका के दूसरे प्रेमी ने पहले प्रेमी को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट
Surajpur Latest News: ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए बोरवेल के पाइप पर गीला बोरा भी डाला, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बोरा भी जलकर राख हो गया। 24 घंटे से अधिक समय तक आग जलती रही, और इसके कारण केसिंग पाइप भी गर्म होकर जलने लगे। कुछ समय के लिए आग पर काबू पाया गया, लेकिन फिर से लपटें निकलने लगीं।
इस घटना से जुड़ी सबसे बड़ी आशंका यह है कि बोरवेल से निकल रही आग प्राकृतिक गैस के कारण हो सकती है। सूरजपुर और बलरामपुर जिले में कोयले का अकूत भंडार मौजूद है, और बलरामपुर के वाड्रफनगर क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की खोज भी हो चुकी है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि बोरवेल ने प्राकृतिक गैस के किसी पैच तक पहुंचकर आग उत्पन्न की हो सकती है।
Read Also- 31 दिसंबर तक नहीं किया GST रिटर्न फाइल, तो लगेगा 200 रुपये रोजाना के हिसाब से जुर्माना
Surajpur Latest News: प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटा रही है। देर शाम तक बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए थे, और आग के कारण स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए प्रशासन सक्रिय है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिरकार आग का असली कारण क्या है।
देखें वीडियो:-
किसान के बोरवेल से पानी की जगह निकली आग, रातभर जलती रही लपटें, देखें VIDEO… pic.twitter.com/P0qSuLpgYC
— Sanchar Today (@sanchartoday13) December 30, 2024