गोरे लाल सोनी की खबर…
Latest News in Doundi : डौंडी क्षेत्र का भुरकाभाट जलाशय अब किसानों के लिए किसी भी काम का नहीं रह गया है। जलाशय अब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है और इस स्थिति के लिए जल संसाधन विभाग की लापरवाही बताई जा रही है। खेतों में सिंचाई की सुविधा मिलना तो दूर, जलाशय में अब एक बूंद पानी भी नहीं बचा है। इस जलाशय का पानी खेतों तक पहुंचाने वाली नाली भी अब अवैध कब्जे की चपेट में आ चुकी है।
भुरकाभाट जलाशय, जो सल्हाईटोला, डौंडी और आवराटोला के लगभग 800 एकड़ खेतों के लिए सिंचाई का प्रमुख स्रोत था, अब पूरी तरह से सूख चुका है। बताया जा रहा है कि पहले आवराटोला नहर से जलाशय में पानी आता था, लेकिन अब पानी की आवक पूरी तरह से बंद हो चुकी है। नहर और नाली के रास्ते में अवैध निर्माण और कब्जे के कारण जलाशय को पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Read Also- साइको किलर का पर्दाफाश: टीवी सीरियल देखकर तीन लोगों को उतारा मौत के घाट, गंगाजल में साइनाइड मिलकर ली जान
Latest News in Doundi : क्षेत्र के किसान अब फसल बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों और इंजीनियरों की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या इन अधिकारियों ने इस जलाशय का नियमित निरीक्षण किया था? अगर किया था, तो उस समय क्या कार्रवाई की गई थी? और अगर निरीक्षण नहीं किया गया, तो इसके पीछे कौन सी जिम्मेदारी और लापरवाही है?
ग्रामीण छत्रपाल आंचला ने कहा, “पहले जलाशय से 100 एकड़ खेतों तक पानी पहुंचता था, लेकिन अब वर्षों से एक बूंद पानी नहीं आ रहा है। तालाब के आगे खेतों में कुछ लोग अवैध कब्जा कर चुके हैं, और उन्हें कोई कुछ नहीं कहता।”
Read Also- पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुरेश हैदराबाद से गिरफ्तार, पूछताछ जारी
Latest News in Doundi : एसडीओ जलसंसाधन विभाग डौंडी, एसके धीलेंद्र ने इस मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा कि वह जलाशय का निरीक्षण करने की योजना बना रहे हैं और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।