डौंडी(संचार टुडे)। दल्ली राजहरा हल्बा समाज द्वारा 9 जून आदिवासियों के महानायक बिरसा मुंडा के शहीद दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माटीपुत्र भूपेश बघेल का आगमन होने जा रहा है ।
मुख्यमंत्री के आगमन पूर्व तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे बालोद जिला कलेक्टर कुलदीप सिंह एवम जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव , अनुविभागीय दंडाधिकारी मनोज मरकाम ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवम समाज के सम्मानीय सदस्यों से आगमन की तैयारियों से जुड़ी रूपरेखा पर चर्चा की जिनमे मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर , मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , रत्ती राम कोसमा , रवि जैसवाल , चंद्रप्रकाश सिन्हा , जसविंदर गिल , हल्बा समाज के सदस्यगण एवम विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे ।