GST raid in Suresh Chandrakar firm : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य वाणिज्यिक कर विभाग ने टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जीएसटी की टीम ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के फर्म पर छापेमार कार्रवाई की, जिसमें 2 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। इस मामले में वाणिज्यिक कर विभाग विस्तृत जांच कर रहा है।
Read Also- नक्सली हमले में 9 शहीद: केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा- ‘लाल आतंक’ के खात्मे की डेडलाइन तय, व्यर्थ नहीं जाएगा जवानों का बलिदान
GST raid in Suresh Chandrakar firm : वाणिज्यिक कर विभाग ने बीजापुर जिले में स्थित सड़क निर्माण करने वाली फर्म मेसर्स सुरेश चंद्राकर के परिसरों का 27 दिसंबर को निरीक्षण किया था। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि फर्म ने पिछले वित्तीय वर्षों में 2 करोड़ से अधिक की अपात्र इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का दावा किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि जांच में पाया गया कि फर्म ने वाहनों और कपड़ों जैसी अपात्र वस्तुओं पर आईटीसी का दावा किया, जो जीएसटी प्रावधानों के खिलाफ है। साथ ही, व्यवसायिक स्थल पर आवश्यक रिकॉर्ड और चालान अधूरे पाए गए हैं। सीमेंट और सरिया का क्रय दिखाकर बड़ी राशि का आईटीसी दावा किया गया है, जबकि बिटूमीन क्रय का कोई प्रमाण नहीं मिला।
Read Also- Bijapur IED Blast : इतना जोरदार था धमाका, 15 फीट ऊपर पेड़ पर लटके मिले गाड़ी के पुर्जे, सात फीट हुआ जमीन पर गड्ढा
GST raid in Suresh Chandrakar firm : मंत्री चौधरी ने बताया कि विक्रेता ने इन विसंगतियों को स्वीकार करते हुए 30 दिसंबर 2024 को 30 लाख रुपए टैक्स का प्रारंभिक भुगतान किया है। हालांकि, अन्य भुगतान दस्तावेजों का सत्यापन अभी बाकी है। विभाग द्वारा जीएसटी रिटर्न और बैंक विवरणों के मिलान सहित रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि अंतिम देयता निर्धारित की जा सके।
Read Also- छत्तीसगढ़ में भाजपा के जिलाध्यक्षों की हुई नियुक्ति, की गई 19 जिलों में नए अध्यक्षों की घोषणा
गौरतलब है कि जीएसटी अपवंचन के मामलों में मिल रही शिकायतों के मद्देनजर राज्य वाणिज्यिक कर विभाग ने विभिन्न स्थानों पर वाणिज्यिक फर्मों की जांच तेज कर दी है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।