SBI Har Ghar Lakhpati RD : भारतीय स्टेट बैंक ने स्मॉल सेविंग्स को बढ़ावा देने के लिए एक नई रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम शुरू की है। इसे हर घर लखपति का नाम दिया गया। इस स्कीम के तहत आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा कर अपने अकांउट में एक लाख रुपये या उससे अधिक जमा कर सकेंगे। डिपॉजिट के मैच्योर होने पर आप लखपति बन जाएंगे।
अकाउंट में हर महीने जमा करनी होगी फिक्स्ड अमाउंट
SBI की वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार, RD एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें आप हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट जमा करते हैं। अकाउंट खोलते वक्त आप हर महीने डिपॉजिट की जाने वाली राशि की लिमिट और कितने वक्त तक जमा करना है, उसे चुनते हैं। हर महीने आपके द्वारा जमा की गई निश्चित राशि पर इंटरेस्ट मिलता है, जो हर तिमाही के आधार पर कम्पाउंड होता है। यानी कि ब्याज की राशि का भुगतान हर तीन महीने में आपके खाते में किया जाता है।
Read Also- OYO Hotel में पार्टनर के साथ जा रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये गलती, लीक हो जाएगी पूरी डिटेल्स
इतने साल के लिए जमा कर सकेंगे पैसा
SBI Har Ghar Lakhpati RD : इस स्कीम के तहत कोई भी सिंगल या ज्वॉएंटली अकाउंट खुलवा सकता है। अगर 10 साल से अधिक उम्र का कोई नाबालिग है और अपना साइन अच्छे से व स्पष्ट रूप से कर सकता है, वह अपना सिंगल अकाउंट खोल सकता है या फिर अपने माता-पिता के साथ ज्वॉएंटली खुलवा सकता है। इसमें आप तीन से दस साल की अवधि के लिए पैसे जमा कर सकते हैं। हालांकि, इस दौरान आपकी जमा की हुई राशि पांच लाख रुपये (प्रिंसिपल अमाउंट) से कम है, तो समय से पहले निकासी के लिए 0.50 परसेंट जुर्माना देना होगा। अगर प्रिंसिपल अमाउंट 5 लाख रुपये से अधिक है, तो सभी अवधियों में समय से पहले विदड्रॉल के लिए 1 परसेंट जुर्माना देना होगा।
Read Also- Air India बनी इन-फ्लाइट वाई-फाई सर्विस देने वाली पहली एयरलाइन, घरेलू उड़ान मार्गों पर मिलेगी सुविधा
इतना होगा डिपॉजिट अमाउंट पर इंटरेस्ट
SBI Har Ghar Lakhpati RD : SBI की वेबसाइट के अनुसार, इस पर इंटरेस्ट रेट खाता खोलते वक्त लागू इंटरेस्ट रेट से 0.50 से 1 परसेंट कम होगा। हालांकि, 7 दिनों से कम अवधि तक जमा रहने वाली जमाराशियों पर कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा। इसी के साथ अगर आप समय पर किश्त नहीं भरते हैं, तो पांच साल या उससे कम समय की आरडी के लिए अगर आप महीने के 100 रुपये जमा करते हैं, तो प्रति महीने के हिसाब से जुर्माना 1.50 रुपये होगा। पांच साल से अधिक समय की आरडी के लिए र 100 रुपये प्रति माह पर 2.00 रुपये का जुर्माना देना होगा।
Read Also- भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश, जानें खासियत
सीनियर सिटीजन को मिलेगा ज्यादा इंटरेस्ट
बता दें कि तीन और चार साल की अवधि के आरडी पर इंटरेस्ट रेट आम नागरिकों के लिए 6.75 परसेंट और सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 परसेंट है, जबकि अन्य अवधियों के लिए, इंटरेस्ट रेट आम नागरिकों के लिए 6.50 परसेंट और सीनियर सिटीजन के लिए 7 परसेंट है। ध्यान में रखने वाली बात यह भी है कि अगर आप लगातार छह महीने तक किश्त नहीं भरते हैं, तो आपका अकाउंट समय से पहले बंद कर दिया जाएगा और अमाउंट अकाउंट होल्डर के एसबीआई सेविंग्स अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)