Mungeli Kusum Plant Accident : मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र स्थित कुसुम लोहा फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा हो गया, जिससे चार लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। इस फैक्ट्री में लोहा बनाने का काम चल रहा था और हादसे के वक्त लगभग 25 से 30 मजदूर काम कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, इस दौरान फैक्ट्री की चिमनी गिर गई, जिसमें कुछ मजदूर दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
Read Also- विष्णु के सुशासन में मरीजों के स्वास्थ्य सुविधाओं का हो रहा विस्तार, स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर मरीजों के खून जांच के लिए अम्बेडकर अस्पताल में नई व्यवस्था शुरू
Mungeli Kusum Plant Accident : अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में चार मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में बचाव कार्य जारी है। अब तक दो घायलों को सुरक्षित निकाला गया है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
Read Also- आंगनबाड़ी में सहायिका के पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 23 जनवरी तक कर सकते है आवेदन
Mungeli Kusum Plant Accident : बचाव कार्य के दौरान कई अन्य मजदूरों के भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल इसकी संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रशासन ने घटनास्थल पर अतिरिक्त बचाव दल को भेजा है ताकि मजदूरों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। साथ ही, स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर सुरक्षा उपायों को और अधिक सख्त किया है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे से बचा जा सके। घटना के कारणों की जांच की जा रही है, और फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि यह हादसा किस कारण हुआ था। हालांकि, अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि पूरी घटना की गहन जांच की जाएगी।