Chhattisgarh Latest News : छत्तीसगढ़ शौण्डिक समाज का ऐतिहासिक अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 11 और 12 जनवरी को राजधानी रायपुर के विधानसभा रोड स्थित सफायर ग्रीन के पास लोटस रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन समाज की एकता, समृद्धि और योगदान को समर्पित होगा, जिसमें प्रदेश के मुखिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
Read Also- लोहा फैक्ट्री में बड़ा हादसा: चिमनी गिरने से कई मजदूर दबे, रेस्क्यू जारी
Chhattisgarh Latest News : सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि विष्णु देव साय होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. राम अवतार महतो (अखिल भारतीय शौण्डिक संघ) करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना, मंत्री रामविचार नेताम, और रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल होंगे। दूसरे सत्र में शौण्डिक रत्न अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शामिल होंगे। इस सत्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और समाज के प्रमुख गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।
Chhattisgarh Latest News : कार्यक्रम के तीसरे सत्र में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जो 11 जनवरी को शाम 7:30 बजे शुरू होगी। इस संध्या में छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व अभिनेता योगेश अग्रवाल और मोना सेन भाग लेंगे। कार्यक्रम में कलकत्ता के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। 12 जनवरी को समाज के उत्थान और दशा-दिशा पर परिचर्चा एवं चिंतन बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष, सचिव और आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहेंगे।
Read Also- आंगनबाड़ी में सहायिका के पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 23 जनवरी तक कर सकते है आवेदन
इस सम्मेलन में देश-विदेश से शौण्डिक समाज के सदस्य शामिल होंगे। सामाजिक बहुलता के चलते झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित है। झारखंड से विधायक प्रदीप प्रसाद, बिहार से पूर्व मंत्री रामचंद पुरवे, और दिल्ली से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रंजन प्रसाद सहित कई प्रमुख व्यक्ति इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने की सहमति दे चुके हैं।