डौंडी(संचार टुडे)। दल्लीराजहरा डौंडी नगर एवम सीमावर्ती क्षेत्र के होनहार बच्चे , जिन्हें प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अन्य शहरों का रुख अपनाने पड़ता था , उन सभी के अभिभावकों के मांगों के अनुरूप डौंडी लोहारा विधानसभा की लोकप्रिय विधायक एवम कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा 34 लाख रुपये की राशि निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की है।
इस कोचिंग का सुचारू रूप से क्रियान्वन और आसानी से बच्चों को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाए जाने नगर पालिका परिषद में बैठक आहूत की गई जहां मुख्य रूप से अनुविभागीय दंडाधिकारी मनोज मरकाम , नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण उइके , नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर , मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी , ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , जिला कांग्रेस कमिटी महिला ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती संगीता नायर , जिला कांग्रेस कमिटी महासचिव रत्तीराम कोसमा ,व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी , शासकीय ने.जैन कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष रवि जैसवाल , आदिम जाति कल्याण विभाग से साहू , समस्त पार्षद रोशन पटेल , चंद्रप्रकाश सिन्हा , सूरज विभार , रुखसाना बेगम , विजय लक्ष्मी , बृजमोहन नेताम , चंद्रप्रकाश बोरकर , एल्डरमैन प्रमोद तिवारी , जगदीश श्रीवास तथा जसविंदर गिल , संतोष पंजवनी व अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे ।
बैठक में कोचिंग की इस सुविधा को सुचारू रूप से संचालित किए जाने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई , जिसमे निर्णय लिया गया कि 20 जून को अनुभवी कोचिंग इंस्टिट्यूट को इसका टेंडर आंबटित किया जाएगा , जिसमे रेलवे , बैंक व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी , आगे छात्रों की मांग अनुरूप व्यवस्था का विस्तार किया जाएगा ।
छात्रों की संख्या में कोई लिमिट नहीं होगी जिससे डौंडी , लोहारा व सभी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे इसका लाभ ले सकेंगे ।
वर्तमान में कोचिंग क्लासेस 2 नम्बर स्कूल में संचालित होगी ।