Avinash Elegance Incident : राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित अविनाश एलिगेंस के निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स में आज एक बड़ा हादसा हुआ। निर्माण कार्य के दौरान सेंट्रिंग गिरने से 11 मजदूर मलबे के नीचे दब गए। राहत की बात यह है कि 9 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया और उन्हें तत्काल अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि, दो मजदूर अब भी मलबे में दबे हुए हैं, और दो मजदूरों की मौत हो गई है, जिसकी पुष्टि रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने की है।
Read Also- IED की चपेट में CRPF का जवान गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में उपचार जारी
Avinash Elegance Incident : हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने त्वरित रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। मौके पर कलेक्टर गौरव सिंह के साथ-साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब आठ मंजिला रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स की छत ढलाई का कार्य चल रहा था।
प्रशासन ने पीड़ित मजदूरों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। आगे की जांच जारी है, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।
Raipur Breaking : राजधानी में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरी, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका