सीआईएसएफ मैत्री कप क्रिकेट स्पर्धा 2023 में बालोद पुलिस की टीम रही फाइनल विजेता, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर दी शुभकामनाएं 

डौंडी(संचार टुडे)। दिनांक 25.05.2023 से दिनांक 28.05.2023 तक सेक्टर 01 भिलाई के बीएसपी क्रिकेट मैदान में आयोजित CISF मैत्री कप 2023 में कुल 16 टीमो ने हिस्सा लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों के पुलिस टीम सहित पैरामिलिट्री फोर्स, बीएसपी टीम, SBI HDFC बैंक टीम एवं मेडिकल विभाग के क्रिकेट टीमों ने भाग लिया, जिसमें जिला पुलिस बालोद के खिलाड़ियों ने क्रिकेट स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन कर विपक्षी टीमों को पराजय करते हुए आरटीसी उतई टीम के द्वारा 12 ओवर के फाइनल मैच में दिए गए टारगेट 103 रन को बालोद पुलिस ने महज 07 ओवर में लक्ष्य पूरा कर 07 विकेट से मात देकर विजयी हुए। पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बालोद पुलिस चैंपियन टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर पूरे टीम को शुभकामनाएं दी। विजेता बालोद टीम में इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई निरीक्षक बलराम श्याम,आरक्षक. जनेश्वर प्रसाद,आर. कीर्ति निषाद,आर. चंद्रशेखर,आर. सुमित पटेल,आर. कुंभलाल वर्मा,आर. परमेश्वरसिंह,आर. प्रवीण,आर. बनवारी लाल,आर. शैलेंद्र,आर. राजेश,आर. संजय,आर. राजकुमार,आर. अजय सिन्हा,

Related Post