CM Vishnudeo Sai announcement : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudeo Sai) ने बलरामपुर जिले के दौरे से पहले दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Journalist Mukesh Chandrakar) के परिवार के लिए 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। इसके साथ ही, मुकेश चंद्राकर के नाम पर एक पत्रकार भवन का निर्माण भी किया जाएगा।
Read Also- सीएम विष्णुदेव साय ने तातापानी महोत्सव में किया 177.24 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
CM Vishnudeo Sai announcement : मुख्यमंत्री साय ने बलरामपुर में तातापानी संक्रांति परब का शुभारंभ करने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि, कांग्रेस द्वारा नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त करने के आरोप निराधार हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ओबीसी आरक्षण को कोर्ट के आदेश के अनुसार ही लागू किया गया है और कांग्रेस इस मुद्दे पर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है।
Read Also- प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, इस बात को लेकर अपनी जान पर किया जानलेवा हमला
CM Vishnudeo Sai announcement : सीएम साय ने बताया कि राज्य में कुल 33 जिले हैं, जिनमें से 16 जिले अधिसूचित क्षेत्र में आते हैं। इन अधिसूचित क्षेत्रों में सभी अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित होंगे, जबकि 33 में से 4 सीटें अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कांग्रेस के नेता संविधान का सम्मान करते हैं, क्योंकि आरक्षण की प्रक्रिया संविधान के तहत ही हुई है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस का इतिहास आरक्षण के खिलाफ रहा है और सभी पदों पर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पर्याप्त आरक्षण सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अगर विधानसभा में विधेयक पारित नहीं होता तो आरक्षण लागू नहीं हो सकता।