छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला: पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 7 दिन की रिमांड पर भेजा गया, ED करेगी पूछताछ

Kawasi Lakhma Arrest
Kawasi Lakhma Arrest

Kawasi Lakhma Arrest : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया। इस दौरान ईडी ने कवासी लखमा को गिरफ्तार कर जस्टिस अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया।

Read Also- कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम बघेल ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- बदले की भावना से की गई कार्रवाई….

Kawasi Lakhma Arrest :  कोर्ट में ईडी ने लखमा की 14 दिन की रिमांड की मांग की, जिसके बाद दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कवासी लखमा को 7 दिन की रिमांड में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को ईडी ने कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में नगद लेन-देन के सबूत मिले थे। 3 जनवरी को पूछताछ के बाद दोनों को रिहा कर दिया गया था

Related Post