रायपुर में 9वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, हेयर स्टाइल पर कमेंट किया सीने में चाकू मारकर लिया बदला, हिरासत में नाबालिग दोस्त

Raipur Crime News
Raipur Crime News

Raipur Crime News : रायपुर में हेयर स्टाइल पर कमेंट करने पर 9वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह नाबालिगों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान स्कूल 15 साल के नाबालिग ने 17 साल के नाबालिग के सीने पर चाकू मार दिया। घटना के बाद घायल नाबालिग को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही नाबालिग की मौत हो गई है। दोनों छात्र 9वीं कक्षा में पढ़ते थे। घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है।

Read Also-    पेंशन प्रकरण में पैसे की डिमांड का मामला: दो महिला लिपिकों का निलंबन, DEO ने की कार्रवाई… 

Raipur Crime News :  जानकारी के अनुसार, 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला दो छात्र अक्सर एक साथ ही स्कूल जाते है। इस दौरान दोनों के बीच हेयर स्टाइल को लेकर कई बार हल्की नोक-झोंक हो जाती थी। लेकिन ये बात एक छात्र को इतनी चुभ गई कि वो अपने दोस्त ही दोस्त का हत्यारा बन गया।  आरोपी दोस्त ने नाबालिग पर आज चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद घायल नाबालिग को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।  मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है

Related Post