नौकरी पाने का सुनहरा अवसर: यहां 19 मार्च को लगेगा प्लेसमेंट कैंप, 659 पदों पर होगी भर्ती

CG Job News
CG Job News

Chhattisgarh Job News:  शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सामने आए हैं। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो 19 मार्च को आयोजित होने वाले प्लेसमेंट कैंप में भाग लेना न भूलें। यह कैंप धमतरी कलेक्टोरेट परिसर, कम्पोजिट बिल्डिंग में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलेगा।

Read Also-  छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई और प्लाटून कमांडर के 341 पदों पर भर्ती, 25 दिसंबर तक आवेदन का नया अवसर

 

Chhattisgarh Job News: इस प्लेसमेंट कैंप में दुर्ग, कांकेर और रायपुर के निजी संस्थानों द्वारा 659 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। चयनित युवाओं को औसतन 10,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। भर्ती के लिए उपलब्ध पदों में सिक्योरिटी गार्ड, कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर, महिला सुरक्षा गार्ड, सेल्समेन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कारपेंटर, और सहायक सुपरवाइजर शामिल हैं। इस कैंप में भाग लेने के लिए पांचवीं पास से लेकर स्नातक और कंप्यूटर डिप्लोमा धारक प्रतिभागी योग्य हैं।

Read Also-  आंगनबाड़ी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

Chhattisgarh Job News: प्रतिभागियों को अपनी सभी शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता से संबंधित दस्तावेज, निवास और जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण प्रमाण पत्र, और दो पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करने होंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भिलाई, दुर्ग के निजी संस्थान सेल्फ इंटेलीजेंट सिक्योरिटी सर्विस द्वारा लगभग 450 पदों पर, कांकेर के सेव माईक्रोफाइनेंस लिमिटेड द्वारा 50 पदों पर, और रायपुर के अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगभग 160 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *