CG Weather: मौसम में बदलाव की आहट, रायपुर-बिलासपुर में बढ़ा पारा, अगले तीन दिनों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

Chhattisgarh Weather News
CG Weather Update

Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव की आहट है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान में 2-4°C की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इस बीच गरज, तेज हवाएं, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

Read Also-  छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में 18 माओवादी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद 

Chhattisgarh Weather News: प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायपुर और बिलासपुर में 38.0°C दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 14.0°C रहा। पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा। आज के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।

Read Also-  बिलासपुर में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कलेक्टर ने जारी किया कई अधिकारियों का तबादला आदेश

Chhattisgarh Weather News: मौसम परिवर्तन का मुख्य कारण एक द्रोणिका है, जो ओडिशा के मध्य भागों से दक्षिणी छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिणी विदर्भ तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई है। वहीं, एक पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण-पूर्व ईरान और उसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में अब अफगानिस्तान के ऊपर समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किमी ऊपर स्थित है। राजधानी रायपुर में आज, 20 मार्च को, आकाश आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। यहां अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 25°C के आसपास रहने की संभावना है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *