RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क एडमिशन के लिए 31 मार्च तक कर सकते है आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

RTE School Admission 2025
RTE School Admission 2025

RTE School Admission 2025: छत्तीसगढ़ में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्राइवेट स्कूलों में गरीब वर्ग के बच्चों को निशुल्क प्रवेश देने की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक माता-पिता 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद, 1 और 2 मई को लॉटरी निकाली जाएगी, और 5 से 30 मई तक चयनित छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

Read Also-  फिर शर्मसार हुई मानवता: बाल्टी में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

RTE School Admission 2025: राज्य के 6,744 प्राइवेट स्कूलों में इस वर्ष लगभग 50,413 छात्रों को आरटीई के तहत निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया में पहले चरण के बाद यदि किसी स्कूल में सीटें खाली रह जाती हैं, तो दूसरे चरण में फिर से आवेदन मांगे जाएंगे। इस प्रक्रिया के तहत अभिभावक अपने बच्चों के लिए पुनः प्रवेश की कोशिश कर सकते हैं।

Read Also-  खुशखबरी: छुट्टी के दिनों में भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री कार्यालय, शाम सात बजे तक ले सकते हैं अपॉइंटमेंट

RTE School Admission 2025: दस्तावेजों का सत्यापन 25 अप्रैल तक नोडल अधिकारियों द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद प्रवेश प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। इच्छुक माता-पिता शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या किसी आधिकारिक ऑनलाइन केंद्र पर आवेदन कर सकते हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *