Raipur Breaking News: परमानन्द वर्मा। रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा सांकरा में ऑटो चालकों की मनमानी से जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, सड़क के बीचोंबीच ऑटो खड़े करने के कारण यातायात प्रभावित होता है। इसके बावजूद, यातायात पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे ऑटो चालकों के हौसले और बढ़ गए हैं।
Read Also- छत्तीसगढ़ सरकार ने व्यापारियों को दी राहत: 1 लाख तक के सामान की ट्रांसपोर्टिंग में E-Way Bill की छूट, आदेश जारी
Raipur Breaking News: चंद दूरी पर यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाता है, लेकिन ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए उनकी फुर्सत नहीं होती। इससे आम राहगीरों को रोजाना कठिनाई का सामना करना पड़ता है और दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि ऑटो चालक नेताओं की धौंस दिखाकर मनमानी करने से नहीं चूकते हैं। जब आम जनता सड़क पर ऑटो लगाने की बात कहती है, तो चालकों के साथ झगड़ा करने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।