Pastor Bajinder Singh harassment case: पंजाब के जालंधर में कोर्ट ने पादरी बजिंदर सिंह को रेप मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. 2018 में मोहाली के जीरकपुर की एक लड़की से बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए गए जालंधर के पादरी बजिंदर सिंह आज कोर्ट में पेश हुए और उनके खिलाफ सजा का ऐलान किया गया. पादरी बजिंदर को मोहाली कोर्ट ने तीन दिन पहले दोषी करार दिया था, जिसके बाद उन्हें पटियाला जेल भेज दिया गया था.
याचिकाकर्ता के वकील के मुताबिक पीड़िता के वकील ने कहा, “हमें कानून पर पूरा भरोसा है और कानून ने आरोपियों को सजा देकर लोगों का न्याय प्रणाली में विश्वास और बढ़ाया है.बरी हुए आरोपियों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है और उन्हें निश्चित रूप से सजा मिलेगी.”
Read Also- 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम! गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, LPG, बैंकिंग, UPI और टैक्स से जुड़े नियमों में डालें नजर
Pastor Bajinder Singh harassment case: गौरतलब है कि पुजारी को यह सजा ऐसे समय सुनाई गई है जब उस पर एक अन्य महिला के साथ यौन उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगा है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
लड़की के साथ रेप
बजिंदर सिंह पर आरोप था कि वह लड़की को विदेश भेजने के बहाने अपने घर ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया. पादरी ने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा.
पादरी के खिलाफ 2 और मामले दर्ज
मेडिकल और डीएनए टेस्ट के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता को बलात्कार से पहले नशीली चाय पिलाई थी. बजिंदर सिंह के खिलाफ दो और एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें से एक शिकायत कपूरथला पुलिस और दूसरी मोहाली पुलिस ने दर्ज की है.
Read Also- Viral Girl Monalisa को फिल्म का ऑफर देने वाला डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, लगा दुष्कर्म का आरोप
क्या है मामला?
Pastor Bajinder Singh harassment case: बजिंदर सिंह पर 2018 में मोहाली के जीरकपुर थाने में दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज हुआ था. महिला ने बताया कि वह विदेश में बसना चाहती थी. इसलिए उसने बजिंदर से संपर्क किया. बजिंदर उसे मोहाली के सेक्टर 63 स्थित अपने घर ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया.
दिल्ली से गिरफ्तार, फिर जमानत पर रिहा
इस मामले में केस दर्ज होने के बाद बजिंदर सिंह को 2018 में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बजिंदरजमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया. इसके बाद 3 मार्च 2025 को कोर्ट ने बजिंदर और पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया.
Read Also- एक निर्णायक फैसले ने बदल दी ‘Chhaava’ की किस्मत: 41 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर जारी है धूम, कलेक्शन पहुंचा 789 करोड़!
कौन हैं बजिंदर सिंह?
Pastor Bajinder Singh harassment case: हरियाणा के यमुनानगर में एक हिंदू जाट परिवार में पैदा हुए बजिंदर सिंह करीब 15 साल पहले एक हत्या के मामले में जेल में बंद थे. इस दौरान उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया था. बजिंदर सिंह चमत्कारिक उपचारों का दावा करते हैं और उनके सभाओं में हजारों लोगों की भीड़ आती है.
YouTube पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स
खुद को प्रोफेट बताने वाले इस सिंह ने बड़े पैमाने पर लोगों के एचआईवी और गूंगेपन जैसी बीमारियां दूर करने का दावा किया है. वह मंच पर चमत्कार करते हैं और उन्हें अपने YouTube चैनल पर पोस्ट करते हैं. यूट्यूब पर उनके लाखों सब्सक्राइबर हैं. वह कथित चमत्कार करने के बाद ‘मेरे येशु येशु’ और अन्य गीत गाते हैं. साथ ही वह यीशु मसीह की प्रशंसा करते हैं.