नक्सलियों के लगाए गए स्पाइक होल से दो जवान घायल, इलाज के लिए भेजा गया रायपुर, गश्त के दौरान हुआ था हादसा

Bijapur Naxal Attack

Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए स्पाइक होल (Spike Hole) के कारण सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए हैं। घटना उस समय हुई जब सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, जब सुरक्षाबलों की टीम इलाके में गश्त कर रही थी, तभी जवानों का पैर स्पाइक होल में पड़ गया। इस घटना में एसटीएफ (STF) के आरक्षक संत कुमार कोमरे को दाहिने हाथ में और बस्तर फाइटर (Bastar Fighter) के आरक्षक महेश गटपल्ली को पैर में चोट आई।

Read Also-  राजधानी में फिल्मी अंदाज में 28 लाख की चोरी: बुर्का पहनकर शोरूम में घुसा चोर, पुलिस जांच में जुटी

Bijapur Naxal Attack:  घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, और बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत स्थिर है और वे जल्द स्वस्थ हो सकते हैं। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली अक्सर स्पाइक होल और प्रेशर बम का इस्तेमाल करते हैं। ये जाल आमतौर पर जंगल के रास्तों पर बिछाए जाते हैं, जिससे जवान या स्थानीय लोग घायल हो जाते हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *