Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस अवसर पर विपक्ष पर मुस्लिम समुदाय को भ्रमित करने के लिए निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री साय ने कहा, “वक्फ बिल के दोनों सदनों से पारित होने पर बधाई। यह बिल जनजातीय अधिकारों और उनके हितों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।” उन्होंने उल्लेख किया कि बिल के अनुसार 5वीं और 6वीं अनुसूची के क्षेत्रों में किसी भी संपत्ति को वक्फ घोषित नहीं किया जा सकेगा, जिससे आदिवासी भूमि पर अवैध कब्जों पर प्रभावी रोक लगेगी और जनजातीय संस्कृति का संरक्षण होगा।
Read Also- छग परिवहन विभाग ने शुरू की ऑनलाइन सेवाओं की सुविधा, अब आप भी घर बैठे बनवा सकते हैं लाइसेंस और करा सकते है वाहनों का पंजीयन
Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “विपक्ष ने लगातार मुस्लिम समुदाय को भ्रमित करने का प्रयास किया है, जो अत्यंत निंदनीय है। यह बिल किसी धर्म के विरुद्ध नहीं है, बल्कि न्याय और समानता के मूल्यों को मजबूत करने वाला है। यह गरीब अल्पसंख्यकों के हित में है।” उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पारदर्शिता, जवाबदेही और सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह बिल भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का प्रमाण है और इसकी पारित प्रक्रिया संसदीय विमर्श की परिपक्वता को दर्शाती है।