छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू का कहर: मुर्गी और अंडे की बिक्री पर लगी रोक, इन इलाकों में रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध

Bird flu wreaks havoc in Chhattisgarh
Bird flu wreaks havoc in Chhattisgarh

Bird flu wreaks havoc in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित शासकीय हेचरी सेंटर में एविएन इन्फ्लुएंजा (H5N1) यानी बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं, जिसमें मुर्गी और अंडों की बिक्री पर प्रतिबंध शामिल है।

Read Also-  चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, हेमकुंड साहिब जाने वाले यहां करें आवेदन

Bird flu wreaks havoc in Chhattisgarh:  कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने जिला स्तरीय कॉम्बेट टीम को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया है। हेचरी और इसके आसपास के इलाकों में मुर्गी और अंडों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। 1 अप्रैल को हेचरी के 20 कर्मचारियों के नेजल स्वाब के सैंपल लेकर एम्स रायपुर भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्र के 1 किलोमीटर दायरे में घर-घर सर्वे किया और लोगों से सलाह दी है कि वे मुर्गी और अंडों का सेवन न करें तथा सतर्क रहें।

Read Also-  CG News: 30 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे प्रॉपर्टी टैक्स, नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

Bird flu wreaks havoc in Chhattisgarh:  बर्ड फ्लू के प्रभाव के चलते कोरिया जिले में मुर्गी और अंडों की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही, लोगों से इन्हें खरीदने और बेचने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। बर्ड फ्लू से लड़ने के लिए ओसिल्टामिविर समेत अन्य आवश्यक दवाओं और जांच किट की मांग वरिष्‍ठ अधिकारियों के पास भेजी गई है। प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी कर ली है और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *