रायपुर (संचार टुडे)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा प्रतिदिन वार्ड-वार्ड जाकर अपने विधानसभा के जनमानस से जुड़े रहते हुए वृद्धों, निःशक्तजनों एवं स्लम एरिया के लोगों सहित आमजनों से आमने-सामने रूबरू होकर उनकी स्थिति से अवगत् हो रहे हैं और साथ ही साथ उनकी समस्याओं का निदान भी करने वार्ड के कार्यकर्ताओं व संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया जा रहा है। इसी क्रम में विधायक विकास उपाध्याय ने महापौर एजाज़ ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे एवं योग आयोग के अध्यक्ष एवं एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा के साथ आज ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र.40 अंतर्गत ईदगाह भाटा मैदान हेतु बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य का भूमि पूजन स्थानीय जनों से कराया। विधायक ने कहा कि लोगों की मांग के अनुरूप उक्त मैदान के पास काफी ज्यादा आबादी क्षेत्र को दृष्टिगत् रखते हुए बाउण्ड्रीवाल की स्वीकृति प्रदान की गई है, इससे अब खाली मैदान से रहवासी क्षेत्र की तरफ आने वाले धूल की समस्या से निजात, घुमन्तु जानवरों से निजात एवं रहवासियों को सुरक्षा का माहौल मिलेगा।
विधायक विकास उपाध्याय ने स्थानीय जनों के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र.41 अंतर्गत डीडी नगर सेक्टर-01 स्थित गार्डन में पहुँचकर समीक्षा मीटिंग की, जिसमें उक्त गार्डन के सौन्दर्यीकरण कार्य कराने विधायक विकास उपाध्याय ने आश्वासन दिया। तत्पश्चात् वे डोर-टू-डोर आमजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से अवगत् हुए एवं आमजनों से वार्ड में हो रहे कार्यों की समीक्षा भी किये। आज विधायक विकास उपाध्याय के साथ महापौर एजाज़ ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, योग आयोग के अध्यक्ष एवं एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, नगर निगम जोन क्र.05 के आला अधिकारी, धीरज बैस, शरद अग्रवाल, योगेश दीक्षित, शिव श्याम शुक्ला, अमन झा सहित काफी संख्या में आमजन सम्मिलित हुए।