बालोद एवं थाना सनौद पुलिस ने की शराब तस्करों पर कार्यवाही 

डौंडी(संचार टुडे)। बालोद जिला पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मार्गदर्शन पर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में जिले में फैल रहे अवैध जुआ ,सटटा ,शराब पर त्वरित कार्यवाही हेतु विषेष टीम तैयार किया गया है । जिस पर साइबर सेल बालोद एवं बालोद की टीम द्वारा थाना बालोद क्षेत्र में एंबुस लगाकर संसूचना के माध्यम से थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम औरा भाठा नहर नाली पार के पास आरोपी दिपक कुमार जीवन लाल साहू उम्र 32 वर्ष पता -हिरापुर बालोद को अवैध रूप से देषी मदिरा प्लेन पौव्वा 134 नग दो नीले कलर का राजश्री बैग में ले जा रहा था जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बालोद में अपराध क्र -272 /2023 धारा -34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। आरोपी के कब्जे से 134 नग देषी प्लेन मदिरा पौव्वा किमती 10720 रूपये 01 नग मोटर सायकल कुल जुमला किमती 25720 रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी दीपक कुमार साहू को पूर्व में भी थाना राजहरा क्षेत्र के ग्राम कुसुमकसा देषी शराब दुकान के पास दोपहिया वाहन में कुल 250 नग पौव्वा देषी प्लेन परिवहन कर ले जा रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया था। घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को जप्त कर थाना राजहरा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 63/2023 धारा-34(2) के तहत कार्यवाही किया गया था।

उक्त प्रकरण थाना बालोद उनि खगेन्द्र पठारे, सायबर सेल से सउनि धरम भूआर्य ,प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम की अहम भूमिका रही। एक और मामले में जिले के थाना सनौद क्षेत्रांतर्गत आरोपी हरिनारायण चंद्राकर पिता स्व.रेखलाल चंद्राकर उम्र 34 वर्ष साकिन आमालोरी थाना उतई जिला दुर्ग को अरकार से किकिरमेटा जाने रोड पुलिया के पास अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु ले जाते एक जुट बोरा में 93 पौवा गोल्डन गोवा व 37 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 23.400 बल्क लीटर, कीमती 15,600 रु व अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त एक मोटर सायकल क्रमांक CG 07 A Q 6395 कीमती 15,000 रु जब्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 49/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपी को दिनांक 15.06.2023 को न्यायालय समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी को पकड़ने में एएसआई भुजबल साहू, आर 239 राहुलदेव गजपाल, आर 319 जितेंद्र साहू का योगदान रहा।

Related Post