कोरबा (संचार टुडे) । कोरबा शहर के हृदयस्थल टी.पी. नगर चौक में स्थित कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा हैं की इसमें कुछ लोग अंदर ही फंस गए हैं। जिन्हें किसी तरह से सीढ़ियों के सहारे बाहर निकाला जा रहा है। इस आग ने 10 से ज्यादा दुकानों को चपेट में ले लिया है। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है। इसमें 3 लोगो की मृत्यु हो जाने की भी जानकारी दी जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार शहर के बीचों-बीच यह कॉम्प्लेक्स स्थित है। इस कॉम्प्लेक्स में एलआईसी का ऑफिस, बैंक, मोबाइल, स्टेशनरी, कपड़ा सहित कई दुकानें हैं। यहां आग करीब 1.30 बजे के आस-पास लगी। अचानक भड़की आग के बाद कॉम्प्लेक्स के अंदर मौजूद लोग किसी तरह से वहां से बाहर भागे।
दमकल वाहन को सूचना मिलते ही तत्काल दमकल वाहन की 4 गाड़ी मौके पर पहुंची हुई हैं। सभी गाड़ियां आग बुझाने लगातार प्रयास कर रही हैं। मगर अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
जानकारी के अनुसार अभी भी कुछ लोग अंदर फंसे हैं। जिन्हें सीढ़ियों के सहारे निकाला जा रहा है। आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। आग इतनी जबरदस्त है कि धुएं का गुबार काफी दूर तक दिखाई दे रहा है। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि यहां आग कैसे लगी। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है।