रायपुर(संचार टुडे) । छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने पार्टी के अंदर बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस पार्टी ने पदाधिकारियों के प्रभार में बड़ा बदलाव किया है. इस संबंध में पार्टी ने सूची जारी की है. जारी सूची के मुताबिक अमरजीत चावला को रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वहीं रवि घोष को बस्तर, प्रतिमा चंद्राकर को राजनांदगांव का प्रभार सौंपा गया है. अरुण सिसोदिया संगठन महामंत्री होंगे. चंद्रशेखर शुक्ला को मोहला मानपुर का प्रभार दिया गया है.
बता दें कि अमरजीत चावला एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के प्रभारी बने रहेंगे.