बारिश ने खोली पालिका के दावों की पोल, नाली के गंदे पानी से वार्डों की कई सड़क डूबी

सक्ती(संचार टुडे)। लंबे इंतजार के बाद मूसलाधार बारिश सक्ती शहर में जहां बारिश से किसान खुश हैं वहीं नगरपालिका सक्ती में जगह-जगह पानी भरने से नगर पालिका की लापरवाही उजागर हो गई है। मुख्य मार्गों पर जलभराव होने से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।अब नालियां चोक होने के बाद हुए जलभराव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहली बारिश ने अपना असर दिखाया। मंगलवार दोपहर जिला मुख्यालय व कई अन्य क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई।

अनेक वाडो की नालिया का गंदा पानी सड़क पर बहने लगा

नगर पालिका वार्डों में संतोषी मंदिर से पैलेस रोड, हटरी हॉस्पिटल रोड , नवधा चौक रोड पुराना एन एच थाने के पास बाराद्वार बस स्टैंड रोड हेमा रोड,जलभराव था कि लोगों का आना जाना कठिन हो रहा था। पदल यात्रियों व साइकिल चालकों को तो भीग कर इधर से आना जाना पड़ा। चार पहिया वाहन के साथ ही दो पहिया वाहनों को भी आवागमन में खासी कठिनाई हो रही थी।

Related Post