स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने पश्चिम विधानसभा में ‘ड्रीम रायपुर क्लीन रायपुर’ मुहीम के तहत् हो रहा नाली एवं नालों की सफाई का कार्य

रायपुर (संचार टुडे)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय बरसात के पूर्व नाली एवं नालों की सफाई कराने जोन गैंग एवं नाला सफाई गैंग के साथ आज लगातार दूसरे दिन नालंदा परिसर के पास स्थित वृहद नालों की सफाई करवाई एवं उस नाले से जुड़ी सभी नालियों की भी सफाई कराई गई। स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय लगातार नाली एवं नालों की सफाई जिम्मेदारी पूर्वक करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “ड्रीम रायपुर क्लीन रायपुर“ मुहीम के तहत रायपुर पश्चिम की सारी नलियों को बारीश के पहले साफ़ कराने का संकल्प हमारा है और हमारे सफाई कर्मी प्रतिदिन इस मुहीम पर काम कर रहे हैं, उनका उत्साहवर्धन और कार्य का निरीक्षण करने आज नालंदा सेंट्रल लाइब्रेरी के पीछे एवं समता कॉलोनी मेन रोड में स्थित वृहद नाले की सफाई का कार्य किया गया। विधायक विकास उपाध्याय ने सफाई कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद एवं शाबाशी दी एवं रायपुर वासियों के लिए संदेश दिया कि आप सब से अनुरोध है की आप भी इस मुहिम मे अपना योगदान दे। आइए मिलकर रायपुर को स्वच्छ और सुन्दर बनाए।

Related Post