समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद

रायपुर(संचार टुडे)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को राष्ट्रीय टीम में राष्ट्रीय लेवल की जिम्मेदारी दे दी है  अखिलेश यादव ने बताया है कि तनवीर छत्तीसगढ़ के सबसे शानदार प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं इन्होंने निष्ठा ईमानदारी के साथ छत्तीसगढ़ में काम किया है और समाजवादी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि तनवीर अहमद राष्ट्रीय लेवल की जिम्मेदारी को निभाए और डॉ.राम मनोहर लोहिया , जनेश्वर मिश्र, जयप्रकाश नारायण, श्रद्धा मुलायम सिंह यादव  की विचारधारा को भारत के कोने कोने तक पहुंचाने का काम करें ।

समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर  बृजेश चौरसिया ने बधाई व शुभकामनाएं दी है ।

Related Post