पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज एवं पुलिस अधीक्षक बालोद के कुशल मार्गदर्शन में बाफना ज्वेलर्स दुकान से 85 लाख रु कीमती जेवर पार करने वाले अंर्तराज्यीय चोर गिरोह बालोद पुलिस की गिरफ्त में…

डौंडी(संचार टुडे)। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग आंनद छाबड़ा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के कुशल निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के पर्यवेक्षण में एसडीओपी गुण्डरदेही श्रीमती गीता वाधवानी, एसडीओपी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के नेतृत्व में थाना अर्जुन्दा के अपराध क्रमांक 138/2023 धारा 457,380, 34 भादवि के अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु बालोद से विषेष टीम गठित किया गया था। उक्त प्रकरण में 12 आरोपियो को चोरी के मषरूका करीबन 85 लाख सोने, चांदी के जेवरात सहित गिरफ्तार किया गया है।

मामले में सूचनाकर्ता ने दिनांक 25.06.2023 को थाना अर्जुन्दा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिनांक 24/25.06.2023 की दरम्यिानी रात उसके घर से लगे सोने, चांदी जेवरात के दुकान में लगे शटर का ताला तोड़ कर कोई अज्ञात आरोपी के द्वारा दुकान में रखे सोने से बने जेवरात वजनी लगभग 1620 ग्राम , चांदी के जेवरात 31 किलो ग्राम तथा नगदी रकम 1,78,000 रूपये एवं दुकान में लगे सीसीटीवी डीवीआर किमती जुमला 95 लाख को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अर्जुन्दा में अपराध क्रमांक -138/2023 धारा 457,380, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग व पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देषन में जिला बालोद पुलिस की विशेष टीम गठित किया गया । इस दौरान टीम के द्वारा ग्राम अर्जुन्दा जाकर घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर विषेष संसूचना एवं पाये तथ्यो तकनीकी साक्ष्यो के माध्यम से महत्वपूर्ण मास्टर प्लान तैयार कर टीम के द्वारा अलग अलग क्षेत्रो में जाकर वहां से आरोपियो के संबध में सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया जिसमें एक संदेही चारपहिया वाहन व 04 संदिग्ध व्यक्तियों का होना पाया गया , टीम द्वारा जिला बालोद से राजनांदगांव , गोदिंया, नागपुर, सावनेर महाराष्ट्र के हजारों सीसीटीवी फुटेज को बारिकी से एनालिसिस कर राजनांदगांव में एक टीम कैम्प कर काफी मेहनत से प्रकरण में प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व संदेही गाडी के राजनांदगाव मे पहले से होना पाया गया उसके आधार पर 01 आरोपी लाखन सिंह भाटिया एवं महेष वालमिकी निवासी राजनांदगाव की पहचान होने पर उसे पकडकर उससे बारिकी से पूछताछ किया गया वह अपने कथन में बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ जिला राजनांदगांव से जिला बालोद आकर आसपास क्षेत्रों में कंबंल बेचने के नाम पर फेरी लगाकर सोने चांदी के दुकानो की रेकी करता था, बाद उसके संबध में अपने साथी महेष व पांढुुर्णा मध्यप्रदेष निवासी चंरण सिंह व संगम सिंह को सूचना देता था सूचना पाकर दोनो आरोपी राजनादगांव लाखन सिंह के घर में आये 10 दिन तक उसके घर में रूककर लगातार बालोद अर्जुन्दा देवरी के आसपास रेकी कर चोरी का योजना बनाए , और दिनांक 24/25.06.2023 की दरम्यिानी रात को चंरण सिंह ,संगम सिंह, लाखन सिंह व महेष वालमिकी चारपहिया वाहन तवेरा से अर्जुन्दा बाफना जेवलर्स जाकर दुकान में लगे शटर का ताला तोड़ कर उसके दुकान में रखे सोने से बने जेवरात वजनी लगभग 1620 किलो ग्राम , चांदी के जेवरात 31 किलो ग्राम तथा नगदी रकम 1,78,000 रूपये एवं दुकान में लगे सीसीटीवी डीवीआर किमती जुमला 95 लाख को चोरी कर ले गये चोरी के बाद चारो लोग मोहारा राजनांदगांव पंहुच कर चोरी के सोने, चांदी के जेवरात आपस में बाट कर लाखन सिंह व महेष वालमिकी अपने घर राजनांदगाव व चंरण सिंह व संगम सिंह अपने घर पांढुुर्णा मध्यप्रदेष चलें गये।

गठित टीम द्वारा आरोपी चरण सिंह व संगम सिंह के संबध में जानकारी प्राप्त कर आरोपियों के पतासाजी हेतु एक टीम अमृतसर पंजाब एक टीम पांढुर्णा मध्यप्रदेष रवाना किया गया था जिसमें टीम द्वारा पांढुर्णा मध्यप्रदेष पंहुचकर आरोपी चरण सिंह व संगम सिंह को पांढुर्णा मध्यप्रदेष से विधिवत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने से बने जेवरात वजनी लगभग 1620 किलो ग्राम , चांदी के जेवरात 31 किलो ग्राम बरामद किया गया आरोपियो द्वारा सोने ,चांदी के जेवरातो को जमीन में गढढा कर छुपाकर रखे थे। आरोपियो द्वारा अपराध में चोरी के तवेरा कार का उपयोग किया गया है और पुलिस को चकमा देने के लिए फर्जी अंको का नम्बर प्लेट बनवाकर उसका उपयोग करते थे। बालोद पुलिस द्वारा कंबल बेचने के नाम पर रेकी करने वाले आरोपियों के साथ आरोपी से चांदी के जेवर खरीदने वाले सोनार रामकुमार सोनी निवासी राजनांदगांव के विरूद्ध भी कार्यवाही किया गया है।

मध्यप्रदेश की लोकल पुलिस के द्वारा चंरण सिंह व संगम सिंह के संबध में बताया की वह दोनो पाढुुर्णा मध्यप्रदेष के नामी अपराधी है जिसके खिलाफ कई राज्यों महाराष्ट्र, मध्यप्रदेष में कई प्रकरणो में अपराध दर्ज है। और ये दोनो काफी शातिर अपराधी है महाराष्ट्र और मध्यप्रदेष पुलिस पर मिर्ची पाउडर डाल कर हमला कर बार भाग गये है कई राज्यो की पुलिस इन दोनो अपराधियों को ढूढ रहे थे।

आरोपियो के नाम पताः-

1. संगम सिंह बावरी पिता जगदीष सिंह बावरी उम्र 38 वर्ष पता-शास्त्री वार्ड पाढुर्णा थाना पाढुर्णा मध्यप्रदेष।

2. चरण सिंह भादा पिता गब्बू सिंह भादा उम्र 32 वर्ष पता-शास्त्री वार्ड पाढुर्णा थाना पाढुर्णा मध्यप्रदेष।

3. लाखन सिंह भाटिया पिता लक्ष्मण सिंह भाटिया उम्र 32 वर्ष पता-अटल आवास पेन्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

4. महेष वालमिकी पिता गोपाल वालमिकी उम्र 35 वर्ष पता-अटल आवास पेन्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

5. राजेन्द्र सिंह पिता स्व शमषेर सिंह उम्र 36 वर्ष पता- वार्ड न 25 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड हरदा थाना हरदा मध्यप्रदेष।

6. हरविंदर सिंह पिता तीरथ सिंह उम्र 26 वर्ष पता- गुरूद्वारा माता साहेब कोर पुल बोगदा थाना जहांगीरा बाद भोपाल (मध्यप्रदेष)।

7. सुरजीत सिंह पिता राजसिंह उम्र 21 वर्ष पता वार्ड न 25 हरदा थाना हरदा जिला हरदा (मध्यप्रदेष)।

8. संजू सिंह पिता लक्ष्मण सिंह भाटिया उम्र 32 वर्ष पता-अटल आवास पेन्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव स्थाई पता – गांव घुरू गोकुल नगर वार्ड न 3 तिफरा बिलासपुर (छ.ग.)

9. राणदीप सिंह पिता स्व संतोष सिंह उम्र 22 वर्ष पता- वार्ड न 35 इमली खेडा थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा (मध्यप्रदेष)।

10. कुलजीत सिंह पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 18 वर्ष पता- वार्ड न 35 इमली खेडा थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा (मध्यप्रदेष)।

11. सागर भोजपुरी पिता कैलाष भोजपुरी उम्र 25 वर्ष पता- पेन्ड्री आवास ब्लाक न 14 थाना लालबाग राजनादगांव (छ.ग.)

12. रामकुमार सोनी पिता स्व राजाराम सोनी उम्र 45 वर्ष पता – सिंगदई वार्ड न 50 थाना बंसतपुर जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

जप्त मषरूका-

1. 1 किलो 300 ग्राम सोने के जेवरात, 31 किलो ग्राम चांदी के जेवरात

2. घटना में प्रयुक्त तवेरा कार 01 नग, मोटर सायकल 03 नग।

3. घटना में प्रयुक्त लोहे के राड,सब्ब्ल आदि सामान।

बालोद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

उक्त प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी व गिरफ्तारी में निरीक्षक अरूण नेताम ,निरीक्षक वीणा यादव, निरीक्षक दिलेष्वर चंद्रवंषी, निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय, उप निरीक्षक षिषिर पांण्डेय, उप निरीक्षक यामन देवांगन, सउनि धरम भूआर्य , सउनि अजित महोबिया ,सउनि लता तिवारी, उसनि रमेष सिन्हा ,प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, प्रधान आरक्षक राजेंद्र गिरी,आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक आकाष दुबे , आरक्षक विपिन गुप्ता ,आरक्षक योगेष गेडाम, आरक्षक मिथलेष यादव, आरक्षक योगेष पटेल ,आरक्षक गुलझारी साहू , आरक्षक पिपेष्वर बंजारे, आरक्षक योगेष सिन्हा, आरक्षक आकाष सोनी, आरक्षक दमन वर्मा , आरक्षक विकास साहू, आरक्षक बनवाली साहू, आरक्षक भोप सिंह साहू, आरक्षक पूनम खरे , आरक्षक मनोज मेश्राम, आरक्षक धमेंन्द्र शेन, आरक्षक पावन धीर, महिला आरक्षक लता सोनवानी, महिला आरक्षक भारती गोस्वामी व जिला राजनांदगांव पुलिस से आरक्षक अवधकिषोर साहू, आरक्षक मनीष वर्मा, आरक्षक मनीष मानिकपुरी व दुर्ग पुलिस से सउनि चंद्रषेखर सोनी, आरक्षक सहबाज खान, आरक्षक चितरंजन साहू, आरक्षक पंकज चतुर्वेदी की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Post