गोरेलाल सोनी की खबर…
डौंडी(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ राज्य में कका के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र आदिवासी ब्लॉक मुख्यालय डौंडी में व्याप्त समस्याओं का निराकरण जनहित में किया जा रहा है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी क्षेत्र के ग्राम कुसुमकसा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम दौरान डौंडी तहसील कार्यालय पर एसडीएम कार्यालय भी खोले जाने की घोषणा की गई थी उन्ही के घोषणा अनुरूप अब डौंडी तहसील भवन में नवीन राजस्व अनुविभागीय कार्यालय जल्द खोले जा रहे है, जिसके लिए भवन की दीवारों पर रंग रोहन कार्य शुरू कर दी गई है।वही नए एसडीएम कार्यालय खुलने की जानकारी से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल बन गया है। डौंडी तहसील में एसडीएम कार्यालय संचालित होते ही यहां प्रथम एसडीएम का पूर्ण कार्यभार मनोज मरकाम सम्हालेंगे जो कि अभी डौंडी जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ है, मगर उनका मूल पद एसडीएम ही है । इसलिए इस कार्यालय के पट से लोगो को नई सुविधा व उचित न्याय मिलने लगेगी। इस ओर मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डौंडी क्षेत्र की जनता का पूरा ख्याल रखते हुए उनकी समस्या का समाधान कर रहे है। उन्होंने कहा कि नए एसडीएम कार्यालय खुलने से डौंडी क्षेत्र की आम जनता को समुचित सुविधा मिलेगी तथा उन्हें राजस्व सहित अन्य कार्यों के लिए ज्यादा दूरी तय नही करनी पड़ेगी। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार लोगों को अधिक से अधिक सुविधा देने लगातार प्रयास कर रही है। क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कोमेश कोर्राम,कैलाश राजपूत,रविकांत देशमुख,पुनीत राम सेन व्यापारी संघ अध्यक्ष गज्जू सोनी व अन्य नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कुसुमकसा में क्षेत्रवासियों को कई सौगातें दी थी जिनमें एसडीएम कार्यालय डौंडी की घोषणा भी शामिल है जिसे खोलने के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सभी कांग्रेसजनों ने सीएम का आभार व्यक्त किया है।