संजय पारा गांव की मूलभूत समस्याओं को कलेक्टर के पास रखकर शिवसेना ने निराकरण की रखी मांग

डौंडी(संचार टुडे)।  शिवसेना द्वारा “शिव संपर्क अभियान” के तहत आम जनता की समस्याओं को जानने, आम जनता की समस्याओं को दूर करने गांव-गांव दौरा किया जा रहा है व आम जनता की समस्याओं को विभिन्न माध्यम से प्रशासन के समक्ष रखकर उसे दूर कराया जा रहा है। प्रशासन द्वारा समस्या पर ध्यान नहीं देने पर शिव सैनिकों द्वारा समस्या पीड़ित आम जनता को साथ लेकर जन आंदोलन कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा भानूप्रतापपुर नगर पंचायत से लगे हुए ग्राम पंचायत चौगल के संजय पारा का दौरा किया गया। वहां देखा गया कि वहां की आम जनता पेयजल, सफाई, सड़क बत्ती ,नाली ,सीसी सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं से बेहद पीड़ित है। भरी गर्मी में संजय पारा की आम जनता को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा। सफाई के अभाव में नालियां बदबू से बजबजा रही है ।हैंडपंप तो है लेकिन वह कई महीनों से बिगड़ा हुआ है ।सड़क की बत्ती नहीं जल रही है ।और वहां की जनता पेयजल, सफाई, बिजली की समस्या से कराह रही है।इस ज्वलंत समस्याओं को संज्ञान में लेकर शिवसेना नेताओं ने संजय पारा की जनता को साथ लेकर जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में कलेक्टर के होने वाले वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा द्वारा कांकेर कलेक्टर के समक्ष संजय पारा के आम जनता की समस्याओं को अवगत कराकर समस्या निदान की मांग किया गया।

Related Post