छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने एकदिवसीय काम बंद रखकर किया हड़ताल,पांच सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 

डौंडी(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ब्लाक ईकाई डौंडी द्वारा 7 जुलाई को काम बंद कर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। उक्त धरना प्रदर्शन में संयुक्त मोर्चा के ब्लाक संयोजक बीरेंद्र देशमुख, एलआर साहू,पीके कौसमार्य, विजय ठाकुर,पुनितराम ठाकुर,रेखुराम साहू,शमसेग बेग मिर्जा,ओएस बलेन्द्र,अजय आष्टिकार, श्रीमती दस्ता मैडम आदि वक्ताओं ने मांगों के संबंध में बात रखकर अपनी आवाज बुलंद किया और कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा समय समय पर ज्ञापन, धरना प्रदर्शन व आंदोलन के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर शासन का ध्यानाकर्षण कराया जाता रहा है। किंतु शासन द्वारा आज पर्यंत मांगो के संबंध में कोई निर्णय नही लिए जाने के कारण प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। आगे कहा कि अभी तो पहली बार प्रदेश के 145 संगठन मिलकर केवल एकदिवसीय हड़ताल कर रहे है। इस ओर अनदेखी किये जाने पर छत्तीसगढ़ के यही 145 संगठन मिलकर आगामी 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने विवश हो जाएंगे। धरना प्रदर्शन 11 बजे से लेकर 3 बजे पश्चात संयुक्त मोर्चा ने अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर स्थानीय तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार नायक को ज्ञापन सौंपा गया। सौपे गए ज्ञापन में छठवे वेतनमान के आधार पर देय गृह भाड़ा भत्ते को सातवें वेतनमान आधार पर केंद्रीय दर पर पुनरीक्षित करने, राज्य के कर्मचारियों व पेंशनरों को केंद्र समान देय तिथि से महंगाई भत्ता स्वीकृत किये जाने, प्रदेश के कर्मचारियों की गठित पिंगुआ कमेटी व सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में वेतन विसंगति हेतु गठित समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन हेतु राज्य के समस्त कर्मचारियों को चार स्तरीय वेतनमान क्रमशः 08,16,24 एवं 30 वर्ष की सेवा अवधि उपरांत किये जाने व अनियमित,संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित करने, पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने हेतु प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना की जाकर पूर्ण पेंशन का लाभ अहर्तादायी सेवा 33 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष किये जाने की मांग की गई है। इस धरना प्रदर्शन का मंच संचालन गजेंद्र कुमार रावटे ने तथा आभार प्रदर्शन राजकुमार साहू ने किया ।

Related Post