रायपुर । अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी दीदी कुमारी शैलजा जी, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस के सम्मानित अध्यक्ष मोहन मरकाम जी द्वारा पूरे प्रदेश में बूथ चलो अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय को पहले बस्तर क्षेत्र के अंतागढ़ विधानसभा ,अतः राजनांदगांव क्षेत्र के डोंगरगढ़ विधानसभा फिर रायगढ़ क्षेत्र के लैलूंगा विधानसभा तत्पश्चात अब सरगुजा क्षेत्र के मनेंद्रगढ़ का बूथ चलो अभियान का प्रभार दिया गया जिसके लिए विकास उपाध्याय शनिवार सुबह मनेन्द्रगढ़ रवाना होने के लिए निकल चुके हैं।
सरगुजा संभाग में बूथ चलो अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव जी अम्बिकापुर में बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे।
ज्ञात हो कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की अपनी तैयारियों को तेज करते हुए बूथ स्तर का एक कार्यक्रम बूथ चलो अभियान चला रही है जिससे पार्टी के बडे़ नेताओं को जोड़ा जा रहा है जो कि कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।