रायपुर(संचार टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता बृजेश चौरसिया को काला झंडा दिखाने के आरोप में रायपुर क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, एम कैप मंजूर और शानदार हैदर भी गिरफ्तार हुए हैं। इसके बाद, उन्हें गाड़ी में बंद करके शहर से दूर ले जाया गया और धरसीवां थाना में ले जाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह आपत्तिजनक कार्यवाही बिना कोर्ट के हुई और उन्हें रायपुर के केंद्रीय जेल में भेज दिया गया है। तीन दिनों के बाद, कल रात को लगभग 8 बजे, उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। बृजेश चौरसिया ने इसकी चर्चा करते हुए बताया कि रायपुर पुलिस प्रशासन का यह व्यवहार लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

Related Post