दुर्ग(संचार टुडे)। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के दुर्ग जिला अध्यक्ष मनोज कुमार साहू के नेतृत्व में जिला कार्य कारणी एवं प्रदेश कार्यकारणी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व सर्वहारा समाज के हितैषी दलितों के मसीहा पद्मविभूषण स्व रामविलास पासवान जी का जन्म दिवस बड़े हि हर्षो उल्लास के साथ ग्राम महमरा में मनाया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ लोजपा नेता व पार्टी के प्रधान महासचिव मुकेश वर्मा थे विशेष अतिथि महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमा वर्मा उपस्थित थे सर्व प्रथम कार्यक्रम में स्व रामविलास पासवान जी के नाम के नारे लगाये गये तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि ने भव्य केक काटकर स्व रामविलास पासवान जी का जन्म दिवस मनाया गया मुख्य अतिथि मुकेश वर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि दलित एवं सर्वहारा वर्गों के नेता स्व रामविलास पासवान जी ने इस्पात मंत्री रहते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र में नये प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर उत्पादन बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है आज हम संगठन के पदाधिकारी एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता स्व रामविलास पासवान जी के द्वारा देश हित में किये गये कार्यों को जन जन तक पंहुचाने का संकल्प लेवें कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्ग जिला अध्यक्ष मनोज कुमार साहू उपाध्यक्ष विजय सिंह, कैलाश उहिकर, जिला सचिव राजबलि चौधरी, सतबीर सिंह, राजा, प्रेम, भुवनेश्वर, नारायण ठाकुर, कमलेश बंदे, आदि उपस्थित थे