डौंडी(संचार टुडे)। सोमवार 10 जुलाई को विवेकानंद हाई स्कूल डौंडी में छात्रसंघ का गठन किया गया जिसमे शाला नायक रुद्र देहारी,
शाला नायिका पूनम,उपशाला नायक हरकेश्वर,उपशाला नायिका वैष्णवी,अनुशासन सचिव गौरव ठाकुर,कामना,
सांस्कृतिक /सचिव गीतांजली देशलहरे ,खोमेश्वरी विवेक ,लेमंत बागवानी, सचिव तनुश्री ,गीतांजली देहारी, हिमांशुदास ,गीतांजली कनौजे
स्वास्थय /पेयजल सचिव – विवेक आर्य, अनिशा रात्रे, राजीव,चांदनी
क्रीड़ा सचिव – लविश, कुणाल, शिवानी ,अनामिका को बनाये गए। इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया व विद्यार्थियों और विद्यालय के प्रति उनके कर्तव्यों को भलीभांति पूर्वक बताया गया l इसके लिए छात्र संघ के समस्त छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दीं गई l इस अवसर पर संस्था प्रमुख एसआर यादव और वरिष्ठ शिक्षक एच. के. लेनपांडे, श्याम सिंह दावरे, नेमीचंद, भूपेंद्र, गौराम, सुश्री हेमलता, चित्ररेखा, ममता, संगीता, भूनेश्वरी, बेना, हनी तथा निगम, कुंती आदि उपस्थित रहे l