प्रदेश के निजी चिकित्सालयों में केंद्र व राज्य शासन द्वारा गरीबों के हित मे जारी स्मार्ट कार्ड तत्काल प्रभाव से लागू कराई जाए: चंद्रमौली मिश्रा(प्रदेश महासचिव शिवसेना)

डौंडी(संचार टुडे)। शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह लचर हो चुकी है। गरीब आम जनता अपने स्वास्थ्य की रक्षा हेतु यहां-वहां भटक रही है। शासन ने बड़ी-बड़ी घोषणाओं के तहत केंद्र सरकार ,राज्य सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के तहत एवं प्रदेश सरकार द्वारा खूबचंद बघेल योजना के तहत प्रदेश के आम जनता के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु स्मार्ट कार्ड लागू किया गया है। जिसमें उनके द्वारा यह कहा गया कि आम जनता के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु शासन की तरफ से ₹500000 तक का निःशुल्क ईलाज होगा। किंतु देखने में आ रहा है कि पूरे प्रदेश के अधिकांश निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड एवं खूबचंद बघेल योजना का कार्ड मान्य नही किया जा रहा है। ग्रामीण अस्पताल में भर्ती होते हैं उन्हें डॉक्टरों द्वारा अस्पतालों द्वारा भगा दिया जा रहा है गरीब मरीज त्राहि-त्राहि होकर अपनी जमीन जायदाद बेचकर चिकित्सा कराने को मजबूर है। शिवसेना केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल से मांग करती है कि प्रदेश के निजी चिकित्सालयों में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड तत्काल प्रभाव से लागू कराने की कृपा करेंगे। जिससे गरीब आम जनताओं को स्वास्थ्य सुविधाओं का उचित लाभ मिल सके।

Related Post