EXCLUSIVE NEWS: सड़क निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही का खुल गया पोल, अंततः भरभराकर ढह गया वैकल्पिक रोड, संचार टुडे का अनुमान सच साबित हुआ, इधर डौंडी से लिम्हाटोला-आमाडुला पहुँच मार्ग में भी एप्रोच रोड बह गया

गोरेलाल सोनी की खबर…

डौंडी(संचार टुडे)।  ब्लॉक मुख्यालय डौंडी से आदमाबाद तक निर्माणाधीन रोड पर इस मार्ग के ग्राम उकारी में पुल निर्माण पूर्ण न होने के कारण वैकल्पिक मार्ग का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया गया जो कि बहुत ही गुणवत्ताहीन ढंग से बनाया गया जिसकी पोल बारिश ने खोलकर रख दिया। घटिया निर्माण के चलते इस एप्रोच रोड ऊपर पानी बहने से 20 ग्रामो का आवागमन बाधित होने व अधिक पानी जाम होने से वैकल्पिक मार्ग बह जाने का अनुमान की खबर कल ही संचार टुडे में प्रकाशित किया गया जो सच साबित हो गया। अब ठेकेदार की बड़ी लापरवाही इस मार्ग के संबंधित अधिकारियों के सामने आ गयी है। वही 20 ग्रामों के आवाजाही पर समस्या खड़ी हो गई है और चार एवं बड़ी पहिया वाहनों के गुजरने पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है। सनद रहे कि इस मार्ग के क्षेत्रवासियों को अपनी जरूरी कामो को लेकर डौंडी मुख्यालय आना पड़ता है जिन्हें अब दूसरे मार्ग की लंबी दूरी तय कर डौंडी मुख्यालय आना जाना करना पड़ेगा।

आखिर कब होश में आएंगे जिम्मेदार अधिकारी

ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली इस मार्ग में बड़ी समस्या आ गई है। लेकिन संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्य की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार को कड़ी निर्देश नही दिया गया होगा। इससे यही प्रतीत होता है कि अधिकारियो का संरक्षण ठेकेदार को भरपूर रूप से मिला हुआ है जिसके चलते ठेकेदार बेखोफ होकर लापरवाही कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

जान जोखिम में डालकर राहगीर कर रहे है साइकिल और मोटरसाइकिल को पार

वैकल्पिक मार्ग बह जाने के कारण आने जाने वाले राहगीर गंतव्य स्थान में पहुचने में देरी न हो और दूरी कम पड़े इसलिए निर्माणाधीन पुल के ऊपर से वाहनों को पार कर रहे है जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन रहेगा।

इंजीनयर सहारे का ये कहना

उकारी मार्ग के पुल किनारे बनाया गया वैकल्पिक रोड बारिश पानी की प्रवाह से बह गया है। इस मार्ग में ग्रामीणों की आवाजाही समस्या के मद्देनजर डारेक्टर मेन पुल को तत्काल पैदल तथा दो पहिया वाहन आने जाने लायक बनाया जाएगा मगर चार व इससे ज्यादा चक्का वाहनों के गुजरने पर मनाही रहेगा।

एक और रोड का एप्रोच मार्ग बह गया यहां भी ठेकेदार की लापरवाही उजागर 

डौंडी से लिम्हाटोला-आमाडुला पहुँच मार्ग करोड़ो की लागत से बनाया जा रहा है। जहां मार्ग के मध्य ग्राम सुरडोंगर नाला पर बनाये जा रहे पुल निर्माण अपूर्ण रहने से ठेकेदार द्वारा बगल में वैकल्पिक मार्ग बनाया गया वह बरसात की पानी से आज ढह गया है। यहां भी आवागमन की समस्या खड़ी हो गई है। लोग व स्कूली बच्चे निर्माणाधीन पुल में लदे मिट्टी मुरुम व पानी जमाव रहने पर पुल के अगल बगल बनी रेलिंग के सहारे पांव रखकर रोड पार कर रहे है। इस तरह डौंडी ब्लाक के दो मार्गो में अलग-अलग ठेकेदारों की लापरवाही उजागर हो रही है।

Related Post