रायपुर(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ में मची सियासी भूचाल और चर्चाओं की सरगर्मी के बीच प्रतापपुर विधायक और शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफे की बात स्वीकार ली है। इस बत पूछे जाने पर उनहोंने कहा कि, इस्तीफ़ा दिया नहीं जाता… ले लिया गया है। यह पूछे जाने पर किसके निर्देश पर आपने इस्तीफा दिया, तो उन्होंने कहा कि, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मुख्यमंत्री ने इस्तीफ़ा लिया है। उल्लेखनीय है कि आज प्रेम साय सिंह मीडिया के सामने एकदम शांत और गंभीर नजर आए। विधानसभा का टिकट भी कटने के सवाल पर बोले कि किसे मिलेगा किसका कटेगा यह तो चुनाव के वक्त पता चलेगा।अगले शिक्षा मंत्री हो सकते हैं.
उधर मोहन मरकाम ने कहा है कि, मुझे जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाउंगा। उन्होंने कहा कि, सरकार और संगठन में काम करने का अनुभव अलग होता है। मैंने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पूरी निष्ठा से काम किया है। सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल से काम किया। विभाग को लेकर बोले मोहन मरकाम- मैं शिक्षक के पद से इस्तीफा देकर आया था, हमेशा मेरी प्राथमिकता में शिक्षा रही है। आगे भी मैं शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करना चाहूंगा।