कुटुम्ब न्यायालय मुंगेली में वाहन चालक, भृत्य-फर्राश और आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों वाटरमेन, चौकीदार, स्वीपर तथा माली आदि के 08 पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित किया गया है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी के लिए जिला न्यायालय के वेबसाईट ://districts.ecourts.gohttpv.in/mungeli का अवलोकन किया जा सकता है।

Related Post