मोदी सरकार की 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने घर-घर पहुंच रहीं संयोगिता सिंह..

सक्ती(संचार टुडे)। केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं। इन नौ वर्षों में सरकार ने कई ऐसे मुकाम हासिल किए।जो नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के लिए गेमचेंजर साबित हुए। भाजपा की इस बड़ी उपलब्धि पर क्षेत्रीय नेताओं के द्वारा अब गांव गांव में भेंट मुलाकात अभियान के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा जा रहा है। इसी कड़ी में 12 जुलाई को मालखरौदा पंचायत के गांव कुलबा, कुधरी , तोलीपाली, क्षरा में भेंट मुलाकात अभियान के दौरान संयोगिता सिंह ने भाजपा के 9 साल के बेमिसाल कार्यक्रम के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा, पार्टी की मजबूती के लिए उनके सुझावों को सुना। संयोगिता सिंह ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को लेकर 83 गांवो के दौरा का लक्ष्य रखा है। मोदी सरकार की उपलब्धियों को ले जिस भी गांव में वे पहुंच रहीं हैं,जनता उन्हें अपना प्रिय अतिथि मान फूल माला एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत कर रही है। संयोगिता सिंह के इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जनपद सदस्य एवं श्रीमती गीता गबेल सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने लोगों के घर तक जाकर मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान संयोगिता सिंह जूदेव ने राकेश भारद्वाज , गोपाल सिंह राठिया , भरत कुमार डनसेना , दिलीप डनसेना ,सुरज निषाद ,डमरूधर रात्रे भनीदास महंत ,श्रीमती नीरा बाई सिदार ठंडाराम मरावी ,संजू अग्रवाल ,तोसराम धीरहे ,हेमंत वर्मा गिरजाअग्रवाल, रजनी अग्रवाल, सुशीला ,सविता सिदार, छोटू डनसेना, गणेश गबेल , महेन्द्र गबेल, जयप्रकाश गबेल सहित लोगों से मुलाकात कर गांवों-कस्बों के प्रमुखो से भेंट कर भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की इस कार्यक्रम का संचालन रामकुमार गबेल व गीता गबेल के द्वारा किया जा रहा है।

Related Post