रायपुर(संचार टुडे)। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने मगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 के अन्तर्गत आने वाले कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 के बोरिया खुर्द क्षेत्र में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान का फीता काटकर वार्डवासियों की नई राशन दुकान की शानदार सौगात वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंद्रहास उमा निर्मलकर एवं वार्डवासी गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिति में दी. महापौर एजाज ढेबर ने नई राशन दुकान के उद्घाटन पर सभी वार्डवासियों को हार्दिक बधाई दी एवं समस्त हितग्राही मूलक शासकीय खाद्यान्न योजनाओं का पात्रताअनुसग पूर्ण वांछित लाभ उठाना सुनिश्चित करने का आव्हान सभी राशन कार्ड धारकों से किया. महापौर एजाज ढेबर ने नवीन राशन दुकान के उद्घाटन के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया.