बालोद(संचार टुडे)। शिवसेना द्वारा शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव साहब ठाकरे के आदेशानुसार पूरे भारतवर्ष में आम जनता पर हो रहे अन्याय, अत्याचार, शोषण, भ्रष्टाचार, दमन रोकने हेतु शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव में “शिव संपर्क अभियान” निकालकर आम जनता से संपर्क किया जा रहा है एवं उनकी समस्याओं से वाकिफ होकर उन समस्याओं को दूर करने हेतु जन आंदोलन किया जा रहा है एवं आम जनता को जागृत करते हुए केंद्र की झूठी, भाजपा सरकार के फर्जी राष्ट्रवाद, भ्रष्टाचार और हिंदुत्व के नाम पर देश की आम जनता से किए जा रहे दोगलापन से परिचित कराते हुए आम जनता से भ्रष्टाचारी भारतीय जनता पार्टी से देश को मुक्त करने का अपील किया जा रहा है। एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की आम जनता से शिव संपर्क अभियान के माध्यम से आह्वान किया जा रहा है कि आम जनता के हक और अधिकार के लिए सदैव संघर्ष करने वाली शिवसेना ।आम जनता, छत्तीसगढ़िया ,मजदूर, किसान ,बेरोजगारों के लिए लड़ने वाली शिवसेना के प्रत्याशी को आगामी विधानसभा चुनाव में विधानसभा में भेज कर अपनी मांगों एवं समस्याओं को विधानसभा में बुलंद करते हुए छत्तीसगढ़ में शिवसेना पार्टी की सरकार बनवावे जो आगे चलकर छत्तीसगढ़ के हक और अधिकार को दिलाते हुए पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश को समस्या मुक्त छत्तीसगढ़ राज्य बनाए। इन्हीं सब बातों को रखते हुए शिवसेना द्वारा डौंडी बाजार में शिव संपर्क अभियान चलाकर आम जनता, किसान, व्यापारी,मजदूर, बेरोजगार, नौजवानों से संपर्क करते हुए उन्हें शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव साहब ठाकरे के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया गया एवं शिवसेना की नीतियों से डौंडी की आम जनता को परिचित कराया गया। एवं जनता से आह्वान किया गया कि वे शिवसेना से जुड़ कर आम जनता के हक और अधिकार की रक्षा हेतु आगे आवे।