नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के उपलक्ष्य में विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने आज नारायणपुर कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जा रही है ताकि लोगों में अपनी संस्कृति को लेकर चेतना जागृत की जा सके। विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है और बोरे-बासी को आज पूरा देश जानने लगा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, जय वट्टी, बोधन देवांगन, रघु मानिकपुरी, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव, जनपद सीईओ घनश्याम जांगड़े सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
विधायक चंदन कश्यप ने कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का किया अनावरण
By Romesh Chakradhari
#Breaking News #CG Breaking #CG News #Chhattisgarh Handicrafts Development Board Chairman Chandan Kashyap #Chhattisgarh Mahatari #Chhattisgarh Weather Alert #Chief Minister Bhupesh Baghel #Collector Ajit Vasant #District Panchayat CEO Devesh Kumar Dhruv #MLA Chandan Kashyap #Narayanpur MLA Chandan Kashyap #Narayanpur News #Police Superintendent Pushkar Sharma #Raipur News #Raipur Weather Alert #Sanchartoday.com