सक्ती(संचार टुडे)। 18 जुलाई को राज्य सरकार के विरुद्ध खाद बीज व बिजली कटौती को लेकर धरना प्रदर्शन नगर पालिका सक्ती के सामने किया जाना है

इस संबंध में भाजपा ग्रामीण मंडल की एक आवसायक बैठक जिला भाजपा कार्यलय सक्ती में आहूत की गई जिसमें प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष प्रेम पटेल मंडल के सह प्रभारी सुश्री अन्नपुणा राठौर कार्यक्रम प्रभारी रामनरेश यादव सह प्रभारी कृष्ण कुमार महामंत्री नटवर लाल पहलवान दास उपाध्यक्ष बालेश्वर महाराज कोषाध्याछ ब्यास पटेल संयोजक विनोद पांडे चेतन पटेल संतोष गबेल मनसाय बरेठ देवानंद पटेल अक्ती पटेल जीवन पटेल मालती सोनी योगेन्द्र साहू वेद प्रकाश देवगन योगेश साहू धनी दास साहु सहित भाजपा कार्यकर्ता अधिक संख्या में उपाथित रहे।

Related Post