बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच पर रोक

रायपुर(संचार टुडे)। शराब घोटाला मामले में प्रदेश सरकार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को राहत देते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा किए जा रहे शराब घोटाले की जांच पर रोक लगा दी है। जस्टिस संजय किशन कौल की डबल बेंच ने सुनवाई के बाद जांच पर रोक लगाई है। प्रवर्तन निदेशालय ने 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले का दावा किया था।

प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले पर 4 जुलाई को 5 आरोपियों के खिलाफ रायपुर में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में करीब 16 हजार पन्नों का चार्जशीट पेश किया था। ईडी का दावा है कि साल 2019 से 2022 के बीच प्रदेश में बड़ा शराब घोटाला हुआ है। जिसमें 2000 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं।

Related Post