रायपुर(संचार टुडे)। फर्जी जाति मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के युवाओ ने पूर्ण नग्न (निर्वस्त्र) प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा की तरफ भागे एसटीएससी वर्ग के युवा।प्रदेशभर के 100 से अधिक युवाओं ने विसभा के सामने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। आंदोलन की चेतावनी देने वाले युवाओं को रातभर धरपकड़ कार्य में पुलिस जुटी रही। प्रदर्शन करने वालों को विसभा के पास पुलिस ने रोककर हिरासत में लिया।
बता दें कि जब मंत्रियों का काफिला सड़कों से गुजर रहा था। तब फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एससी एसटी वर्ग के युवाओं ने ये प्रदर्शन किया है। हाथों में तख्ती लेकर नग्न प्रदर्शन किया गया। आरोप है कि 267 फर्जी प्रमाणपत्र धारी लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है।